नवीनतम समाचार
योजनाऐं
- मां-बाड़ी योजना
यह योजना स्वच्छ परियोजना द्वारा वर्तमान में अनुसूचित जनजाति/कथौड़ी एवं सहरिया परिवारों के ऐसे बालक/ बालिका जो शिक्षा से वंचित है के लिये संचालित की जा रही है।
- स्वास्थ्य कर्मी योजना
जनजाति क्षेत्र मे स्वच्छ द्वारा स्वास्थ्यकर्मी योजना वर्ष 1996-97 से क्रियान्वित कि जा रही है। इन स्वास्थ्यकर्मियों द्वारा ग्रामवासियों का प्राथमिक उपचार एवं अन्य सामान्य स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का निराकरण करने में सहयोग कर रोगी को निजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र पर ले जाकर उपचार दिलवाया जा रहा है।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा गाॅव में संचालित मातृ कल्याण सेवाऐं, गर्भवती महिला एवं षिषु टीकाकरण कार्यक्रम में स्वास्थ्यकर्मी द्वारा सहयोग के रूप में ग्रामवासियों की जानकारी रखते हुए समय-समय पर गर्भवती महिला एवं षिषु टीकाकरण करवाया जा रहा तथा गर्भवती महिला को अतिरिक्त पोशाहार/पोश्टिक आहार लेने हेतु प्रोत्साहित/जानकारी दी जाकर आहार की सुनिष्चिता की जा रही है। इस हेतु वर्तमान में यूनिसेफ के माध्यम से स्वच्छ परियोजना द्वारा मातृ एवं षिषु पोशण कार्यक्रम का भी स्वीकृती अनुरूप संचालन किया जा रहा है। जिससे ग्रामीण महिला एवं षिषुओ को लाभान्वित किया जा रहा है।