एकीकृत कथोड़ी विकास कार्यक्रम
उदयपुर जिले में कोटडा एवं झाड़ोल पंचायत समिति में निवास कर रहे कथौड़ी परिवारों के आर्थिक एवं सामाजिक उत्थान हेतु यह योजना स्वच्छ परियोजना द्वारा जनजाति विकास विभाग के माध्यम से स्वीकृत एवं वित्त पोशित संचालित की जा रही है। इस योजना अन्तर्गत मुख्यरूप से कथौड़ी परिवारों के चयनित लाभार्थी जिनमें विषेशतौर पर युवक एवं युवतियों को सम्मिलित किया गया है। चयनित युवक/युवतियों को उनकी विषेश योग्यता अनुसार निषुल्क उद्यम में प्रषिक्षण प्रदान कर आवष्यक सामग्री दिलाये जा कर स्वरोजगार हेतु प्रोत्साहित किया जा रहा है। इस हेतु लाभार्थियों से किसी प्रकार का अषंदान नहीं लिया जा रहा है। लाभार्थियों को समस्त सामग्री निषुल्क प्रदान की जा रही है। |
||||||||
इस योजना अन्तर्गत मुख्यरूप से निम्न कार्यक्रम/ प्रषिक्षण स्वरोजगार हेतु दिलाये जा रहे है: | ||||||||
|