TAD होस्टल कंस्ट्र./मरम्मत कार्य
जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग द्वारा वर्श 2013-14 में स्वच्छ परियोजना को जनजाति उपयोजना क्षेत्र में संचालित छात्रावासों में मरम्मत कार्यो हेतु कार्यकारी ऐजेन्सी नियुक्त किया गया। संस्था द्वारा विभिन्न जिलो में संचालित छात्रावासों की मरम्मत का कार्य आरम्भ करवाया गया है। जिसमें उदयपुर जिले में 57 छात्रावास एवं 2 आवासीय विद्यालय, डंूॅगरपुर में 31 छात्रावास एवं 1 आवासीय विद्यालय, बांसवाड़ा जिले में संचालित 25 छात्रावास एवं 1 आवासीय विद्यालय प्रतापगढ़ जिले में संचालित 31 छात्रावासों एवं आबूरोड़ में 10 छात्रावास एवं 1 आवासीय विद्यालय के मरम्मत कार्य स्वीकृत हुए है जिनमें से लगभग सभी कार्य आरम्भ कर कुछ कार्य पूर्ण की ओर है।